नगर में श्री महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में दो दर्जन से ज्यादा आकर्षक झांकी काली अखाड़ा शामिल
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। बदायूं , श्री महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी के तत्वाधान में नगर के प्रमुख मार्गों पर शोभायात्रा बड़े हर्षोल्ला उमंग दो दर्जन से ज्यादा आकर्षक झांकी काली अखाड़े बैंड बाजे नाना प्रकार के कलाकारों द्वारा आकर्षक कलाओं का प्रदर्शन किया गया शोभायात्रा नगर के मोहल्ला अकबराबाद बाल्मिक बस्ती से शाम 6:00 बजे के लगभग प्रारंभ हुई तथा अपने पूर्व से निर्धारित मार्गो पर होती हुई नगर के मोहल्ला महर्षि बाल्मिक नगर पहुंचकर देर रात विसर्जित हो गई। शोभा यात्रा जिन-जिन मार्गो से गुजरी वहा सड़क के दोनों मार्गों पर हजारों नर नारी एवं बच्चों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया कई स्थानों पर झांकियां में विराजमान इष्ट देवी देवताओ की पूजा अर्चना एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया यही नहीं छात्रों पर भारी तादाद में खड़े हुए भक्त जनों ने पुष्प वर्षा एवं गंगाजल की बौछार कर शोभा यात्रा में चार चांद लगा दिए।
शोभायात्रा में सबसे आगे महर्षि वाल्मीकि जी की झांकी उनके पीछे राधा कृष्ण भगवान शिव मां संतोषी माता माता अनसूईया सहित दो दर्जन से ज्यादा आकर्षक झांकी एवं आधा दर्जन से ज्यादा काली अखाड़े तथा घोड़े पर सवार लव कुश के अलावा राधा कृष्ण नृत्य करते हुए डीजे की धुन पर सवार शोभा यात्रा में शामिल हजारों की तादाद में नवयुवक ने शोभा यात्रा में और चार चांद लगा दिए।
शोभायात्रा नगर के मोहल्ला अकबराबाद बाल्मिक बस्ती से प्रारंभ होकर अकबराबाद चौराहा मोहल्ला नयागंज मोहल्ला नवादा बाजार विल्सन गंज मोहल्ला नसरुल्लागंज तथा सरसोता रोड तहसील गेट मोहल्ला चौधरी मोहल्ला पठान टोला वापस महर्षि नगर मोहल्ला पहुंची जहां देर रात जाकर विसर्जित हो गई शोभायात्रा में नगर के मोहल्ला अकबराबाद मोहल्ला महर्षि नगर मोहल्ला बजरिया मोहल्ला काजी के अलावा कई मोहल्लों से आकर्षक झांकियां निकल गई जो बाद में मोहल्ला नयागंज चौराहे पर जाकर शोभायात्रा में शामिल हो गई श्री महर्षि शोभायात्रा नगर में निकलने से पूर्व नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार द्वारा शोभा यात्रा के स्वागत सम्मान के लिए सड़कों के दोनों और चूना डाला गया तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी गई सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ चल रहे थे शोभायात्रा में श्री महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र वाल्मीकि महामंत्री आशीष वाल्मीकि कोषाध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि प्रबंधक नीरज हरीश उपाध्यक्ष रविंद्र अजय राहुल राजीव के अलावा भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष सौरव महेश्वरी भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज महेश्वरी अबढर शर्मा, सचिन शर्मा अतुल सक्सेना फौजी पुत्तन आजाद बबलू चौधरी उर्फ कमर के अलावा भारी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*