संघटक राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा दीप ,थाली व फोल्डिंग रंगोली प्रतियोगिता के साथ मनाया गया दीप उत्सव।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ. गुरुदीप सिंह उप्पल जी के सानिध्य में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में दीपक थाली व फोल्डिंग रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दीपावली उत्सव मनाया।


प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का उत्तम माध्यम प्रतियोगितायें के द्वारा उनकी मेहनत व वैस्ट देने की कोशिश बताया। कार्यक्रम आयोजिका डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा दीप उत्सव के द्वारा बच्चों में कलात्मक विकास किया जाता है । फोल्डिंग रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य है बच्चों में सब तरह कला विकसित हो। डॉ शुभ्रा शुक्ला व डॉ रजनी गुप्ता ने कहा कि छात्राओं ने बहुत सुंदर ढंग से सुसज्जित की है दीपक व थाली। साथ ही बी एस सी के छात्र-छात्राओं ने कक्षा सुसज्जित कर दीप जलाकर दीवाली उत्सव का आगाज किया।

डॉ सौरभ नागर,, डॉ नवीन, डॉ टेकचंद, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ शुभ्रा शुक्ला आदि ने छात्राओं की सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। फोल्डिंग रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रही – इला सक्सेना व द्वितीय आन्या साहू रही। दीपक प्रतियोगिता में मे प्रथम इला सक्सेना, द्वितीय आन्या साहू पर रहीं तृतीय स्थान पर दो संयुक्त दीप सजाओ में छात्राएं क्रमशः प्रथम मेघा व रिमझिम तथा द्वितीय शगुन व आयुषी रहीं। थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आन्या साहू ने व द्वितीय स्थान इला सक्सेना ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ रजनी गुप्ता, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ नवीन रहे। इला सक्सेनाएम (एम ए,गृहविज्ञान),शगुन साहू, मेघा (बी एस सी), आन्या साहू (बी ए ), आयुषी , रिमझिम (बी एस सी )आदि छात्राएं प्रतियोगिता का हिस्सा बनी।
दीप उत्सव कार्यक्रम में बी. एस सी के नीतू,दुर्वेश, अंजलि,सीमा ,प्रशान्त, मोनू आदि छात्र छात्राओं ने दीप जलाकर दीवाली उत्सव मनाया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!