घर घर जल देने के लिए टोंटी तो लग गयी है लेकिन प्यास बुझाने के लिए पानी नही………

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना परवान पर नही चढ़ पा रही है घर घर जल देने के लिए टोंटी तो लग गयी है लेकिन प्यास बुझाने के लिए पानी नही मिल पा रहा है घर घर लगी टोंटी ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है।
बताते चले कि 15 अगस्त 2019 को देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए, सभी नागरिकों तक पानी की व्यवस्था घर-घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया था। पांच साल बाद भी जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं सरकार इस योजना पर करोड़ो रुपये खर्च कर रही है लेकिन कार्यदायी संस्थाओ की धीमी कार्यप्रगति एव मनमाने कार्य से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना परवान पर नही चढ़ पा रही है और ग्रामीण पानी की आस मे बेहाल है । बानगी के तौर विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत याकूतगंज मे 7 माह पूर्व पानी सफलाई चालू हुई लेकिन एक पखवाड़े से ग्राम पंचायत के मजरे खुशहालपुरवा के लोगो के नलो मे मात्र पानी टपक रहा है ग्रामीणों ने सुचारु रुप से पानी सफलाई की मांग की है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!