एसडीएम ने सही कार्य कराने का दिया आश्वासन ……

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। जिले मे अंश निर्धारण मे गड़बड़ी को लेकर भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा ने सवाल उठाये साथ ही साथ उपजिलाधिकारी से मामले को लेकर शिकायत भी किया था। जिसको लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया की एसडीएम ने सही कार्य कराने का आश्वासन दिया है। बता दे रियल टाइम खतौनी ने किसानों की उलझन बढ़ा दी है। इसमें उनके अंश निर्धारण में गड़बड़ी हो रही है। किसी का रकबा छूट रहा है तो किसी के नाम के साथ हिस्सेदारी ही नहीं दर्ज की जा गई है। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया की हर गाँव के करीब 20-25किसानों के खातों मे गड़बड़ी हुई है!वहीँ किसानो को खतौनी में गड़बड़ी की जानकारी होते ही काश्तकार अपने प्रपत्रों के साथ तहसीलों का चक्कर काट रहे हैं। नई खतौनी के बैनामेदार और संकट में पड़ सकते हैं। उनके विस्वा और धुर वाले छोटे रकबे खतौनी में प्रदर्शित नहीं हो पा रहे हैं। जिसको लेकर जिलाध्यक्ष ने किसानों के साथ बैठक किया और उपजिलाधिकारी को मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने किसानों को अस्वस्थ किया कि किसानों को कहीं भटकने कि जरूरत नहीं है लेखपाल खुद गाँवो मे जाकर समस्या का निराकरण करेंगे

Don`t copy text!