महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर है।किसान

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। किराये के सचिव के सहारे संचालित हो रही विकास खण्ड मसौली की साधन सहकारी समिति प्यारेपुर सरैया का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण क्षेत्रीय किसानो को खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर है।महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर है।
बताते चलें कि वर्तमान समय मे आलू एव सरसो बुआई में किसानों को एनपीके खाद की जरूरत है परंतु किसानों को खाद न मिलने से किसान कई दिनों से समिति के चक्कर लगा कर परेशान हो रहे है जिसका कारण है कि समिति पर खाद बिक्री के रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त होने के बाद रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण न होने से विगत सप्ताह जिले मे एम पी के खाद की आयी रैंक मे इस समिति पर एक भी बोरी खाद नही मिली जिससे समिति के लगभग 12 सौ किसानो सदस्यों को मायुश होना। रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण न होने का मुख्य कारण है कि समिति पर कोई स्थाई सचिव की तैनाती नही है साधन सहकारी समिति मसौली के सचिव को दिये गये चार्ज के कारण किराये सचिव कभी कभार ही समिति पर आते है। इस संबंध मे अखिलेश कुमार वर्मा ने रजिस्ट्रेशन न होने का ठीकरा सचिव सुनील वर्मा पर थोपते हुए बताया कि समिति के सचिव अपनी मुख्य मसौली समिति का तो रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण करा लिया लेकिन प्यारेपुर सरैया समिति का रजिस्ट्रेशन न होने से प्यारेपुर सरैया, प्रतापगंज, इचौलिया, जलालपुर, दादरा, रायपुर, डमौरा , सेमरी, रसौली के किसानो को बुआई के इस पीक समय मे खाद नही मिल पा रही है बहरहाल किसानो को खाद न मिलने से आलू, सरसो मसूर जैसी फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!