संघटक राजकीय महाविद्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के निर्देशन में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह जी द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात् उपजिलाधिकारी सहसवान श्री प्रेमपाल सिंह व प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।
प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह उप्पल ने कहा कि आज से महाविद्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें 18 व 19 वर्ष के विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है ।जिनके वोट नहीं बने हैं वह अपने वोट आज से ऑनलाइन प्रारंभ करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कुछ छात्र छात्राओं के आनलाइन व आफलाइन भी फार्म भरकर एस डी एम सर को सौंपें गये उपजिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों को मतदान महादान के बारे में बताया व प्रेरणा दी कि हमें अपने मतपत्र का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले अपना वोट बनवाना सुनिश्चित करना होगा तथा साथ ही अपने कोर्स व विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षा ग्रहण करते रहना होगा तभी मंजिल प्राप्त होगी।
प्रशासन से विवेक विक्रम (राजस्व निरीक्षक),विनोद कुमार (लेखपाल) साबिर अली( वी आर सी), सोमपाल सिंह (बी एल ओ) की सक्रिय भागीदारी रही।
सरस्वती वंदना इला सक्सेना ने की व नुक्कड़ नाटक द्वारा वोट बनवाने को प्रेरित करती थीम पर छात्राओं में अर्पिता गांधी,शिफा, रिमझिम, मेघा ने सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि वह अपने अपने जरुरी कागजात लेकर आयें और अपने वोट बनवा लें क्योंकि युवा देश का कर्णधार है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को एस डी एम प्रेमपाल सिंह जी के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मतदाता स्वीप कार्डिनेटर डॉ. नवीन , समस्त शिक्षकों में डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ. रजनी गुप्ता, डॉ. शुभ्रा शुक्ला, डॉ.नीति सक्सेना , डॉ सौरभ नागर, डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ राजेश, डॉ टेकचंद, डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विचार व्यक्त किए व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुकुल, संदीप,रोदास , आशीष आदि का सहयोग रहा।
छात्र छात्राओं में इला सक्सेना, मेघा,शगुन, आन्या साहू, रिमझिम, आयुषी आदि को पुरस्कृत किया गया व बदर,अनस,सोमवीर,तेजल माहेश्वरी सहित काफी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं