सुनील वाजपेयी शिवम् रचित काव्य कृति भारत की नारियां का हुआ विमोचन
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी।नव उमंग साहित्य समिति द्वारा क्षेत्र के सरैंया तेजवापुर में सुप्रसिद्ध पत्रकार कवि सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार वाजपेयी शिवम् की काव्य कृति भारत की नारियां का विमोचन समारोह पूर्वक हुआ।
समारोह में सेमरौता अमेठी के कवि सुशील चंद्र पाण्डेय के खण्ड काव्य रुक्मिणी मंगल पत्रम् का भी विमोचन हुआ।
सरैंया तेजवापुर के भुईंहारे बाबा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा पुस्तक प्रकाशन योजना के तहत अनुदानित सुनील कुमार वाजपेयी शिवम् की काव्य कृति भारत की नारियां के अलावा रुक्मिणी मंगल पत्रम् का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र पाण्डेय “अवधी मधुरस” (सेवा निवृत्त पीसीएस), माता प्रसाद अवस्थी (सेवा निवृत्त उप बेसिक शिक्षा अधिकारी),शायर कण्व कुमार मिश्र “इश्क सुल्तानपुरी”,वेद प्रकाश सिंह “प्रकाश”, जमुना प्रसाद पाण्डेय “अबोध”,शिव सिंह “शिव”,रवि मिश्र,संत प्रसाद”जिज्ञासु” व कवियत्री सुधा सिंह “सुधा” के कर कमलों से हुआ। जगदम्बा तिवारी “मधुर” के संचालन में हुए विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र पाण्डेय अवधी मधुरस सहित सभी वक्ताओं ने कहा कि सुनील कुमार वाजपेयी शिवम् की पहली व्यक्तिगत काव्य कृति भारत की नारियां साहित्य जगत की एक अनूठी व गरिमा पोषकी घनाक्षरी संसृत काव्य कृति है जो नारियों के मान सम्मान को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि भारत की नारियां काव्य कृति मे वैदिक व पौराणिक काल से लेकर मुगल तथा आधुनिक काल के नारियों का उल्लेख नारी के शक्ति, शौर्य, बलिदान, उपलब्धियों, जौहर, देवदासी प्रथा,सती प्रथा जैसी विसंगतियों से जूझने जैसी स्थितियों का उल्लेख कर रचनाकार ने समाज को नारी शक्ति का परिचय कराया है जो अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।वहीं सुशील पाण्डेय के खण्ड काव्य रुक्मिणी मंगल पत्रम् को संदर्भित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह साहित्य प्रेमियों को आध्यात्मिक रूप से आनन्दित करने में सफल होगी क्योंकि इसमें श्री कृष्ण एवं रुक्मिणी जी का निश्छल सात्विक अनन्य प्रेम को रचनाकार ने शब्दशः परिलक्षित किया है।
विमोचन अवसर पर साहित्यकार श्रवण बाजपेयी, दिलीप सिंह दीपक,सत्यनाम प्रेमी,सौरभ वर्मा, जितेन्द्र त्रिवेदी पार्थ, रत्नेश, नवल किशोर वर्मा,नवनीत वर्मा, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।
इससे पूर्व कार्यक्रम में मोहित कुमार वर्मा व प्रेम शंकर वर्मा ने आए हुए कवि व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जबकि कवि सुनील कुमार वाजपेयी शिवम् व सुशील चंद्र पाण्डेय ने सभी अतिथियों का आभार जताया।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी