जिला प्रशिक्षण केन्द्र यू0पी0 112 पुलिस लाइन बाराबंकी में प्रचलित 07 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का किया गया समापन-
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/नोडल पुलिस अधिकारी-112 श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशिक्षण केन्द्र यू0पी0 112 पुलिस लाइन बाराबंकी में दिनांक 23.10.2024 से पीआरवी पर नियुक्त 22 पुलिस कर्मियों का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कराया जा रहा था । प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण इकाई (D.T.U.) में नियुक्त प्र0नि0 अरूण प्रताप सिंह, उ0नि0 राजेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 रामदौर सरोज, म0आ0 पारूल सिंह द्वारा तकनीकी कौशल, वयस्क मनोविज्ञानविवाद तथा विवाद प्रबन्धन , महिला सम्बन्धी मुद्दे, बच्चों से सम्बन्धित मुद्दे, वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित मुद्दे, बौद्धिक अशक्त व्यक्तियों से सम्बन्धित मुद्दे, पर्यटन सम्बन्धी मुद्दे, यातायात प्रबन्धन, आपदा प्रबन्धन, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, प्रमुख कानूनी प्रावधान व तनाव प्रबन्धन, द्वितीय फेज में जुड़े नये उपकरण बाडीवार्न कैमरा, व्हीकल माउण्टेड पीटीजेट कैमरा, जी0पी0एस0, कैड व विभिन्न एजेन्सियों से एकीकरण, नम्बर मास्किंग, ई0एल0एस0, जी0पी0एस0 मैप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में डीटीयू प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण प्रताप सिंह यू0पी0-112, उ0नि0 राजेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 रामदौर सरोज, म0आ0 पारूल सिंह जनपद बाराबंकी का विशेष योगदान रहा।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी