कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का अनावरण कर दो अभियुक्ताओं को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 5000/- रुपये व मोबाइल फोन बरामद-

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी वादिनी रेशमा पत्नी नबी अहमद निवासिनी दशहराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दिया गया कि वह अपने पति के साथ ई-रिक्शा से जा रही थी कि नाका सतरिख चौराहे के पास दो अज्ञात महिलाओं द्वारा उसके चेहरे को अपने पल्लू से ढ़क दिया गया एवं धक्का-मुक्की कर के उसका पर्स लेकर ई-रिक्शा से उतर गई। उसके पर्श में 5000/- रुपये नकद व मोबाइल फोन था। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 995/2024 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में आज दिनांक 05.11.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तागण 1. अमीसा देवी पत्नी निरहुआ खरवार निवासी ग्राम चनवा जनपद आरा (बिहार), 2. पिंकी पुत्री स्व0 अजय निवासी शान्ति नगर बस स्टैण्ड थाना पुलिस चौकी बक्सर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तागण के कब्जे से शत प्रतिशत बरामदगी (5000/- रुपये नकद व मोबाइल फोन) की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तागण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, ऑटो, रिक्शा आदि पर अधिकतर महिलाओं को चकमा देकर इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाएं कारित करती हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तागण-
1. अमीसा देवी पत्नी निरहुआ खरवार निवासी ग्राम चनवा जनपद आरा (बिहार)
2. पिंकी पुत्री स्व0 अजय निवासी शान्ति नगर बस स्टैण्ड थाना पुलिस चौकी बक्सर (बिहार)

बरामदगी-
1. 5000/- रुपये नकद
2. एक अदद मोबाइल फोन (की-पैड)

पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आलोकमणि त्रिपाठी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 श्री अजय कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. का0 राजेन्द्र वर्मा, का0 विजयराज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. म0का0 पूनम, म0का0 सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

Don`t copy text!