कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते समय 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया, कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण व 13410/- रुपये नकद बरामद-

टिंकू विश्वकर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर दिनांक 05.11.2024 को 09 अभियुक्तगण 1.बेताब खरवार पुत्री बिजली खरवार निवासी ग्राम साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार), 2. संदीप खरवार पुत्र मोहन खरवार निवासी ग्राम साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार), 3. अभिषेक कुमार पुत्र राकेश खरवार निवासी ग्राम फुलवारी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर, 4. गणेश खरवार पुत्र पशुपति खरवार निवासी साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार), 5. जीतन पुत्र कमलेन्द्र गुलगुलिया निवासी ग्राम सबरीनगर महावीर टोला थाना रूपसपुर जनपद पटना (बिहार), 6. रंजीत कुमार पुत्र कमलेन्द गुलगुलिया निवासी ग्राम सबरीनगर महावीर टोला थाना रूपसपुर जनपद पटना (बिहार), 7. पालो खरवार पुत्र लम्बू खरवार निवासी विक्रम गंज पटेल नगर जनपद रोहताश (बिहार), 8. हरचुली पुत्र झप्सी निवासी ग्राम साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार), 9. अक्षय खरवार पुत्र रमेश खरवार निवासी ग्राम साहब टोला, थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार) को गिरफ्तार किया गया एवं 02 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर पूर्व में अलग-अलग स्थानों पर की गई चोरी से सम्बन्धित 13410 रुपये नकद, 2.310 कि0ग्रा0 चांदी व 18 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 998/2024 धारा 35(1)/313/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं एवं मांग-खाकर जीवन यापन करते हैं तथा घर की महिलाएं दिन में मन्दिर, अस्पताल, स्टेशन, बाजार आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को झांसे और बातों से विश्वास में लेकर उनके पैसे आदि ले लेती हैं। अभियुक्तगण अलग-अलग सूनसान स्थानों पर खाली पड़े मकानों की रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अभियुक्तगण द्वारा जनपद अयोध्या, गोरखपुर, बाराबंकी में कुछ स्थानों पर चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.बेताब खरवार पुत्री बिजली खरवार निवासी ग्राम साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार)
2. संदीप खरवार पुत्र मोहन खरवार निवासी ग्राम साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार)
3. अभिषेक कुमार पुत्र राकेश खरवार निवासी ग्राम फुलवारी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर
4. गणेश खरवार पुत्र पशुपति खरवार निवासी साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार)
5. जीतन पुत्र कमलेन्द्र गुलगुलिया निवासी ग्राम सबरीनगर महावीर टोला थाना रूपसपुर जनपद पटना (बिहार)
6. रंजीत कुमार पुत्र कमलेन्द गुलगुलिया निवासी ग्राम सबरीनगर महावीर टोला थाना रूपसपुर जनपद पटना (बिहार)
7. पालो खरवार पुत्र लम्बू खरवार निवासी विक्रम गंज पटेल नगर जनपद रोहताश (बिहार)
8. हरचुली पुत्र झप्सी निवासी ग्राम साहब टोला थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार)
9. अक्षय खरवार पुत्र रमेश खरवार निवासी ग्राम साहब टोला, थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार)
10. दो बाल अपचारी (संरक्षण में)

पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आलोकमणि त्रिपाठी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 श्री रणजीत सिंह यादव, उ0नि0 श्री रणजीत सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. उ0नि0 श्री मृदुल मयंक पाण्डेय, उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. उ0नि0 श्री छट्टू चौधरी, उ0नि0 श्री पप्पू सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
5. उ0नि0 श्री शशांक पाण्डेय, उ0नि0 श्री अभिषेक राय, उ0नि0 श्री विनय कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
6. म0उ0नि0 किरन देवी, म0उ0नि0 रूबी देवी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. हे0का0 शरद कुमार सिंह, का0 वैभव तोमर, का0 विनोद यादव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
8. का0 कुलदीप निषाद, का0 राजीव तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी

Don`t copy text!