ग्राम पंचायत धरौली एव राजस्व ग्राम बसंतनगर स्थित छठ पूजा घाट पर हो रही साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राम आसरे ने मंगलवार को विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत धरौली एव राजस्व ग्राम बसंतनगर स्थित छठ पूजा घाट पर हो रही साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा घाट पर बिलीचिंग पावडर आदि छिड़कवाने का निर्देश दिया।
बताते चले कि लोकआस्था के इस महापर्व पर ग्राम पंचायत धरौली एव बसंतनगर मे होने वाली छठ पूजा मे सैकड़ो महिलाए अपने पति दीर्घायु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है तथा सूर्यास्त एव सूर्योदय के साथ घाट पर पहुंच कर पूजा करती है तीन दिनों तक चलने वाले इस महापर्व से पूर्व हो रही व्यवस्थाओ का जायजा लेने आये अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राम आसरे ने साफ सफाई के साथ घाट पर प्रकाश की व्यक्स्था एव ब्लीचिंग के छिड़काव के निर्देश् दिये।
इस मोके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम, जिला सलाहकार हर्षित मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत राव आदि लोग मौजूद रहे।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!