कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। शहर के लखपेड़ाबाग़ मैरेज हॉल में मंगलवार को कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर एस पी वर्मा व जिला संयोजक मास्टर ओमप्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा सरदार पटेल के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाज के पिछड़ेपन को सामूहिक रूप से मिलकर दूर करने पर विचार मंथन किया। इस दौरान जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर एस पी वर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम सरदार पटेल के अनुयायी हैं जिन्होंने सभी समाजों को साथ लेकर देश के एकीकरण विकास की परिकल्पना की और उसे साकार भी किया। इसलिए सरदार पटेल कुर्मी समाज के साथ ही सभी समाजों के सर्वमान्य है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एव आर्थिक रूप से समाज के पिछड़े लोगों को सफल बनाना, शैक्षणिक विकास, राजनीतिक विकास, साहित्य लेखन आदि के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी वर्मा ने कहा कि एकजुटता से ही कुर्मी समाज को राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक लाभ मिलेगा। काफी प्रयास के बाद पूरे देश में कुर्मी समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा हैं ।
इंजीनियर टी एन सिंह की अध्यक्षता एव जिला सह संयोजक वीरेंद्र कुमार वर्मा के संचालन में कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश कटियार ने समाज के लोगो का आहवान करते हुए कहा कि समाज के नायक देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने जातिवाद की खाई को कम करने के संदेश के साथ एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए समाज के लोगो को प्रेरित किया । समाजसेवी वीरेंद्र वर्मा के सम्पादन में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन राष्ट्रीय संयोजक ने किया। तथा समाज के लोगो के साथ साथ पत्र पत्रनिधियो को सम्मानित किया गया।
सेवानिवर्त आई ए एस नरेंद्र पटेल ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी हो संवेदनशील हो और सतर्क हो, विनम्र हो, विकसित हो। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा।
आज उनकी प्रेरणा से ही भारत सशक्त है। उन्होंने कुर्मी समाज से महासंघ के बैनर तले एकजुट होने की अपील तथा समाज का एक शैक्षिक संस्था स्थापित करने में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि समाज मजबूत बनेगा तो देश मजबूत बनेगा। देश को मजबूत और एकजुट बनाने में योगदान देना ही भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि समाज के लोगो को सभी क्षेत्रों में अपना योगदान देने से ही समाज को ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है जिसके लिए हम सभी को कुर्मी समाज के इस बैनर तले एकजुट होने की जरूरत है।
इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी भूकांत वर्मा, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, सत्यवान सिंह, अरुण प्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, रस्ममनोहर वर्मा, देशराज वर्मा, जयकिशन वर्मा सहित वर्मा समाज के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी