जब तीन उत्तम शिक्षक अर्थात माता ,पिता और आचार्य धार्मिक विद्वान हों तभी बालक ज्ञानवान होता है ।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । जब तीन उत्तम शिक्षक अर्थात माता ,पिता और आचार्य धार्मिक विद्वान हों तभी बालक ज्ञानवान होता है । माता ,पिता और आचार्य को चाहिए कि वह अपने संतान और शिष्यों को सदैव सत्य ज्ञान का उपदेश करें । स्थानीय आर्य समाज के 132 वें वार्षिक उत्सव मे द्वितीय दिवस के रात्रिकालीन सत्र मे उक्त विचार प्रकट करते हुए पंडिता डा• निष्ठा वेदालंकार ने कहा कि “माता निर्माता भवति “बालक को माता से जितना उपदेश और उपकार पहुंचता है उतना किसी से नहीं । शतपथ ब्राह्मण का वचन है “मातृमान पितृमानाचार्यवान पुरूषो वेद “।

फरूखाबाद से पधारे गुरूकुल के पूर्व कुलपति वेदश्री आचार्य चन्द्र देव शास्त्री ने कहा कि ” ओ३म् ” यह ओंकार शब्द परमेश्वर का सर्वोत्तम नाम है । इस एक नाम मे उस परमपिता के बहुत से नाम आते हैं । “अकार “से अग्नि ,विराट और विश्वादि, “उकार “से हिरण्यगर्भ, वायु और तेजस आदि तथा “मकार” से आदित्य और प्राज्ञादि आदि सभी नाम परमेश्वर के हैं ।
परमेश्वर के स्वरूप की चर्चा करते हुए वेदश्री आचार्य ने कहा कि ईश्वर सच्चिदानंद स्वरूप, निराकार ,सर्वशक्तिमान, न्याय कारी ,दयालु,अजन्मा ,अनन्त ,सर्वाधार,सर्वेश्वर, अजर ,अमर और सृष्टिकर्ता है । हम सब को उसी परमेश्वर की उपासना करनी चाहिए।
बरेली से पधारे पंडित जितेंद्र देव आर्य ने भजनो के माध्यम से समाज मे व्याप्त अविद्या, पाखंड, अंधविश्वास और धर्म के नाम पर आडंबर को समाप्त करने का आह्वान किया । उन्होने कहा कि नारी समाज के जागरण से हीं देश और समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकेगा । उनके गीत ” देवियां देश की जाग जायें अगर युग स्वयं हीं बदलता चला जायेगा ” को उपस्थित लोगों ने काफी पसंद किया ।
लखनऊ से पधारे संज्ञीतज्ञ सर्वमित्र शास्त्री ने अपने सुंदर भजनों से उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया । कानपुर के श्याम बिहारी आर्य के गीत ” हमारे देश की महिमा बड़ी सुहानी है , सबसे निराली है सबसे पुरानी है ” को लोगों ने काफी सराहा । दो बच्चों सुशांत आर्य और हर्षाली आर्य ने गीत ” उठो दयानन्द के सिपाहियों समय पुकार रहा है ,देशद्रोह का विषधर फन फैला फुफकार रहा है ” प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य सत्य प्रकाश आर्य ने किया ।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!