संदिग्ध परिस्थितियों में एक बैटरी ई रिक्शा शारदा सहायक नहर के अंदर पानी मे दिखाई पड़ा है। ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी संदिग्ध परिस्थितियों में एक बैटरी ई रिक्शा शारदा सहायक नहर के अंदर पानी मे दिखाई पड़ा है। ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक समान्तर नहर मै ई रिक्शा दिखाई पड़ा बड़ी नहर में किलोमीटर 43/44 खजुरिया के मध्य एक साइफन बना है। जिसके पास एक ई रिक्शा नहर में पड़ा दिख रहा है। दिखने में लग रहा है कि यह करीब एक से डेढ़ माह पहले नहर के पानी में पड़ा है। नहरो के पानी कम होने पर सौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा रिक्से का नीचे का हिस्सा बालू से पट चुका है शेष भाग पानी के ऊपर दिख रहा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस । सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने मौके पर पुलिस भेज कर जांच शुरू कर दी है ।नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी