बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में सहयोग की अपील की।
सहसवान। मुजरिया ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव गुप्ता ने ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में सहयोग की अपील की।
कोल्हाई के मुरारीलाल जूनियर हाईस्कूल में हुए उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि शिक्षक,ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रबंध समिति मिलकर शिक्षा के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
विद्यालयों में कायाकल्प की सराहना करते हुए भाजपा शासन में परिषदीय स्कूलों की दशा बेहतर होने की बात कही।
सर्वाधिक उपस्थिति वाले प्राथमिक विद्यालय सुकटिया,हैदराबाद, और नवादा को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने कार्यक्रम के महत्व की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि का बुके प्रदान कर स्वागत किया।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहसवान की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर ए आर पी,संगठनों के पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।
अवकाश के दिन हुए उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शिक्षकों की संख्या कुछ कम रही वहीं ग्राम प्रधानों की संख्या नगण्य होने पर मुख्य अतिथि को भी स्वयं कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रश्नचिन्ह दिखाई दिया।
यहां तक कि मात्र 8- 10 प्रधानों की उपस्थिति से स्पष्ट होता है कि शिक्षा के प्रति जिम्मेदारों का कोई रुझान नहीं है।
इधर छठ पर्व का अवकाश होने के कारण कार्यक्रम से पूर्व दिवस में शिक्षक संघों के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थगित करने का खंड शिक्षा अधिकारी से किए गए अनुरोध के बाबजूद भी कार्यक्रम कराए जाने पर रोष व्यप्त रहा।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*