फैमिली आईडी बनवाने के उपरांत विकास भवन स्थित कार्यालय में पेंशन से कराएं लिंक

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबन्धन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन, योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आच्छादन एवं जनसामान्य को सरकारी सुविधाओं का सरलीकरण करने के उद्देश्य से “फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना” संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत जिले में अध्यासित समस्त परिवारों की एक विशिष्ट पहचान के लिए फैमिली आईडी सृजित की जा रही है। उपरोक्त के क्रम में उन्होंने जिले के दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) व कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांग पेंशन धारकों अथवा नवीन आवेदक जिनके द्वारा दिव्यांग पेशन के लिए आवेदन किया जा रहा है को सूचित किया है कि जिन दिव्यांगजनों का राशन कार्ड या फैमिली आई0डी0 कार्ड नहीं बना है वे सभी दिव्यांगजन अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर सहित ऑनलाइन वेबसाइट familyid.up.gov.in पर जिले के किसी भी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड या फैमिली आई0डी0 बनवाने के उपरान्त उसकी छायाप्रति किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक््तीकरण अधिकारी, कक्ष संख्या जी-08 विकास भवन में उपस्थित होकर अपनी पेंशन में राशन कार्ड फैमिली आई0डी0 लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में भविष्य में पेंशन की धनराशि लखनऊ से रोक दी जायेगी।

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!