नगर पंचायत सैदपुर शादियों में जहेज़ के चलन को लेकर ए.आई.एम.एस की जानिब से एक रोजा जलसे का आयोजन किया गया
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। नगर पंचायत सैदपुर में शादियों में जहेज़ के चलन को लेकर ए.आई.एम.एस. की जानिब से एक रोजा जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें कुरान ए पाक के मुताबिक जिंदगी गुजारने के लिए अल्लाह पाक के उसूलों और नियमों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया।
जमीयत अहले हदीस सैदपुर के नौजवानों की जानिब से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत हम्द और नात ए रसूल ए पाक से की गई। प्रोग्राम के मेहमान ए खुसूसी शेख रज़ा उल्ला अब्दुल करीम मदनी दिल्ली ने कहा आज बदलते हालात में समाज में जो खराबी आ रही है, उसे ठीक करने की जिम्मेदारी सबों की है। आज अपने घर, परिवार, समाज और मुल्क के लिए सबको सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा आज हम सबको तालीमी बेदारि, निकाह, दहेज, तलाक, भेदभाव, दूसरे की हकमारी और तमाम तरह की सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक जुट होकर काम करने की जरूरत है। मौलाना कमालुद्दीन साहब गुन्नौर ने शिरक और बिदअत पर बयान दिया। मौलाना शमीम अंसारी बदायूंनी ने कहा जहेज़ मुस्लिम समाज में नासूर है। जलसे की निजामत इमाम मस्जिद अहले हदीस सैदपुर मौलाना हारून रियाज़ी ने की।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*