राम का नाम लेने से जीवन धन्य हो जाता है आचार्य लवकुश शास्त्री

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

सुबेहा हैदरगढ़ ग्राम पंचायत ओहरामऊ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे में दिन में आचार्य लव कुश शास्त्री जी के द्वारा रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत ओहरामऊ के पूरे गिरधर पांडे निवासी रामकिशोर त्रिपाठी अधिवक्ता जी के यहां चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य लव कुश शास्त्री जी के द्वारा बताया गया कि राम का नाम लेने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है साथ में ही छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा रुक्मणी विवाह का प्रसंग भी दिखाया गया आचार्य लव कुश शास्त्री जी को शुकुलपुर निवासी ऋषभ ओझा अधिवक्ता जी के द्वारा अंगवस्त्र श्री राम जी की प्रतिमा भेठकर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ में ही समाजसेवी अशोक कुमार सिंह रामकुमार यादव आनंद बक्स सिंह राजा सिंह अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी महेंद्र प्रताप सिंह सैकड़ो की संख्या में भक्ति प्रेमी मौजूद रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!