आंगनवाड़ी केन्द्रों को मज़बूत बनाने के लिए सोमवार को,बच्चों के विकास के प्रमुख डोमेन पर राकेट लर्निंग संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। आंगनवाड़ी केन्द्रों को मज़बूत बनाने के लिए सोमवार को पंचायत भवन बड़ागांव मे 24 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ईसीसीई की महत्वता एवं बच्चों के विकास के प्रमुख डोमेन पर राकेट लर्निंग संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
रॉकेट लर्निंग संस्था की जिला समन्वयक प्रीति सिंह ने ट्रेनिंग मे शामिल आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि शिक्षा जन्म से ही शुरू हो जाती है, और आप लोग एक उज्जवल भविष्य की नींव रखने वाले गुमनाम नायक हैं। बच्चो का समर्पण, रचनात्मकता और सहानुभूति यह सुनिश्चित करती है कि हर बच्चे को सीखने, बढ़ने और फलने-फूलने का अवसर मिले। हमने जो भी कहानियाँ साझा की हैं, उनमें इन महिलाओं के अपने समुदायों और उनके द्वारा पाले गए बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले अविश्वसनीय प्रभाव को दर्शाया गया है।
ट्रेनिंग मे प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा मॉड्यूल की ट्रेनिंग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को काफी रुचिकर लगी। ट्रेनिंग मे बाल्यावस्था शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनको अनुभव कराया गया। इस ट्रेनिंग में तकनीकी प्रशिक्षण द्वारा ऑडियो विसुअल विडियो, मोबाइल के इस्तेमाल और डाटा कलेक्शन की भी जानकारी दी गयी जिससे अपने केन्द्रों में बच्चों को सिखाने में कर सकें।
इस मौक़े पर सुप्रवाइजर निहारिका, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सहायक सैय्यदा बानो, सुधा राय, गुड्डी देवी, प्रमिला श्रीवास्तव, सुनीता देवी, जुलेखा बानो, गीता देवी, मिथलेश श्रीवास्तव, स्वेतलता श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, सरोज गुप्ता, नीलम यादव सहित दो दर्जन कार्यक्त्री मौजूद रही।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी