ज़ैदपुर में मिले दो डेंगू के मरीज: अस्पताल में चल रहा इलाज, मरीजों ने खुद करवाइ थी जांच

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। हाल ही में इस क्षेत्र में दो मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पहला मरीज सोहिलपुर गांव का है। जहां ग्राम पंचायत सोहिलपुर निवासी सुधीर कुमार (35) को पिछले कुछ दिनों से बुखार था। शनिवार को उन्होंने ज़ैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक को दिखाया और डेंगू की जांच कराई। सोमवार को आई रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया।

दूसरा मरीज ज़ैदपुर कस्बे का निवासी है, बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य हारुन राईन, जिनकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें लखनऊ के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ कुछ सुधार के बादउन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन अभी भी उनकी प्लेटलेट्स की संख्या कम है। इस कारण उनका इलाज डॉक्टर की निगरानी में घर पर जारी है।

ज़ैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार सरोज ने बताया कि सोहिलपुर गाँव निवासी सुधीर कुमार का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, और उनकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है।

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लिया है और रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे मच्छरों से बचाव के उपायों का पालन करें और बुखार जैसी लक्षणों की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता लें।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!