मुजफ्फरनगर जनपद का भाजपा विस्तारक मोटरसाइकिल लेकर रफूचक्कर, संघठन के हस्तक्षेप के उसावां पुलिस ने पकड़कर शान्ति भंग में चालान किया मोटरसाइकिल की वापस
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं । विधान सभा चुनाव में मुजफ्फरनगर का विस्तारक बनाए गए युवक ने फर्जी दस्तावेज से पार्टी की बाइक अपने नाम करा ली। बात पार्टी के संगठन तक पहुंची तो युवक को उठाकर बंद करा दिया गया।तो युवक बैकफुट पर आ गया और अपनी गलती स्वीकारते हुए बाइक वापस करने का लिखित आश्वासन दिया। दोनों पक्षों की सहमति पर पुलिस ने मामले को रफा दफा करा दिया। थाना क्षेत्र के असधरमई के सौरभ तिवारी को विधान सभा चुनाव में मुजफ्फरनगर का विस्तारक बनाया गया था। उस समय प्रचार प्रसार के लिए पार्टी संगठन की तरफ विस्तारकों को मोटर साइकिल मुहैया कराई गईं थीं। बाइकों का रजिस्ट्रेशन पार्टी संगठन के नाम होना था। लेकिन सौरभ तिवारी ने जालसाजी करके बाइक अपने नाम करा ली और घर ले आया। जब मुजफ्फरनगर पार्टी संगठन ने बाइक की तलाश की। तो युवक की कारगुजारी सामने आई। मुजफ्फरनगर के पार्टी संगठन बदायूं के भाजपाइयों से इसकी शिकायत की। तो शनिवार को पुलिस को उसावां पुलिस से पकड़वा लिया गया। थाने आते ही सौरभ तिवारी दायरे में आ गया। उसने तुरंत अपनी गलती स्वीकार कर ली। इसके साथ ही उसने बाइक पार्टी को वापस करने का लिखित समझौता भी दिया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं