जैदपुर विद्युत विभाग ने बकाया बिजली बिल न जमा करने पर उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी।। जैदपुर विद्युत वितरण केंद्र सोमवार को ग्राम पंचायत मौथरी मे बिजली बिल जमा करने का लगाया कैंप जिससे ग्रामीण आसानी से अपना बिजली का बिल जमा कर सके, वही इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं के 4 से 5 रुपए बकाया होने पर उनके कनेक्शन भी काटे गये ,लाइनमैन पुली ने बताया कि सुबह से अभी तक दो कनेक्शन काटे गए हैं, वहीं बिजली उपभोक्ता हुआ ग्रामीणों का कहना है कि जो छोटे उपभोक्ता हैं उनका कनेक्शन काट दिया जाता है जो ज्यादा बकायेदार हैं उनका कनेक्शन नहीं काटा जाता, वही इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बड़े कनेक्शन वालों को पहले से सचेत कर दिया जाता है, लाइनमैन पुली ने बताया ज्यादा बिजली बिल बकाया होने से कनेक्शन काट दिया गया है, और सचेत किया गया है कि बिजली का बिल जमा करें इसके बाद कनेक्शन फिर से बांध दिया जाएगा,उन्होंने बताया दिन में करीब 15 से 20 कनेक्शन काटे जाएंगे जिसके ज्यादा बिजली बिल बकाया है व अपना बिजली का बिल कैंप लगा है जमा करे ,नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा, इस कार्यवाही के दौरान विद्युत विभाग के के मिर्जा परवेज हुसैन, लाइनमैन पुली व बिजली के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वही जेई मिर्जा परवेज हुसैन ने बताया कि बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर विभागीय अभियान आगे भी चलता रहेगा।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!