शिक्षित महिलाएं ही करती हैं समाज को रोशन-राजीव कुमार सिंह

मुकीम अहमद अंसारी

उसावां। सोमवार को ब्लॉक परिसर में प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान स्थानीय निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय जागरूकता संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूपसे मां सरस्वती के मूर्ति समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया कार्यक्रम के संचालक नंदकिशोर पाठक ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिसौरा की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक राजीव कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा हमारी सरकार चाहती है कि हर बेटी पढ़े और जब बेटियां शिक्षित होती हैं तो वह कई परिवारों को रोशन करने का काम करती हैं,। बेटियों को पढ़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी बेटियों को अवश्य पढ़ाएं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमने उसावां में राजकीय डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया है। जो ग्रामीण आंचल की बेटियों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा ।जो बेटियां दूर शहर में नहीं पढ़ पाती थी वह अपने यहां इस डिग्री कॉलेज में पढ़ पाएंगी उन्होंने अध्यापक समूह की मांग पर ब्लाक परिसर में एक सभागार बनवाने के लिए प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत से भिजवाने के लिए ब्लाक प्रमुख को कहा कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा दातागंज से पधारे शिक्षक नेता माधव सिंह,उसावां शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, एआरपी अरुणकुमार शाक्य अजयपाल सिंह अकबर अली गया राम भारती विजय कौशिक योगेश कुमार शाक्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।अंत में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान शिक्षक तथा छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!