बहुचर्चित सार्वजनिक नाली के विवाद मे यदि प्रशासन ने सूझबूझ से काम न लिया होता तो स्थिति भयावह हो सकती थी.
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । थाना मसौली की तिलोक पुर चौकी अन्तर्गत ग्राम निजामपुर मे बहुचर्चित सार्वजनिक नाली के विवाद मे यदि प्रशासन ने सूझबूझ से काम न लिया होता तो स्थिति भयावह हो सकती थी ।
ज्ञात हो कि कि ग्राम निजामपुर मे धर्मानन्द के घर के पास नाली को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था । जल निकासी के लिए ग्राम पंचायत द्वारा ह्यूम पाइप डलवाये गये थे जिससे मुहल्ले के कई लोग असंतुष्ट थे तथा इसके विरोध मे निजामपुर के कुलदीप ने गन्ना दफ्तर के सामने भूख हड़ताल किया था ।
इसके बाद प्रशासन हरकत मे आया । तहसील के अधिकारी पुलिस बल के साथ जब मौके पर पहुंचे तो वहां वातावरण तनाव पूर्ण हो गया । तहसील अधिकारियों के फैसले को लेकर एक पक्ष उग्र हो गया था । मौके पर मौजूद मसौली थाना प्रभारी ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया । गांव मे तनावपूर्ण शांति है ।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी