पीपा पुल को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

रामसनेहीघाट बाराबंकी तहसील क्षेत्र इलाके के बाजपुर कल्याणी नदी घाट पर पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर पारा हाजी गांव के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के बाजपुर ग्राम पंचायत में कल्याणी नदी पर पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर बनी कोडर विकासखंड क्षेत्र के पारा हाजी गांव के तमाम महिलाओं पुरुषों ने घाट पर पीपा पुल बनाने को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार बाजपुर कल्याणी नदी घाट पर पुल बनाने की मांग अधिकारियों से की जा रही है इसके बाद भी इस घाट पर पुल का निर्माण नहीं कर जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के बन जाने से तहसील रामसनेहीघाट सहित बाराबंकी वह अन्य स्थानों के जाने के लिए सुगम मार्ग हो जाएगा और दूरी भी काम तय करनी पड़ेगी ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर लगातार मांग के बाद भी पुल का निर्माण न होने पर लोकसभा चुनाव के दौरान पाराहाजी के ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया था जिसके बाद मौके पर पहुंचे रामसनेहीघाट एसडीएम ने उच्च अधिकारियों से बात करके चुनाव के बाद घाट पर पीपा पुल बनाने का आश्वासन दिया था इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया था लेकिन चुनाव के बाद आज तक इस घाट पर पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। बाजपुर घाट पर पीपा पुल बनाने की मांग करते हुए पारा हाजी के तमाम ग्रामीणों ने बुधवार को कल्याणी नदी बाजपुर घाट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ग्रामीणों के कहना है कि धरना प्रदर्शन की सूचना पूर्व में ही उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट को दी जा चुकी है। नदी के घाट पर धरना प्रदर्शन की सूचना देने के लिए दिए गए शिकायती पत्र में राम भरोसे, धनीराम, लक्ष्मी, ननकू, करिया, पवन कुमार, बच्चन, रानू साहू, राम प्रकाश, जगदीश, कृष्ण कुमार, शिवानंद सहित दर्जनों महिलाएं पुरुष शामिल है

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!