टी.आर.सी. लॉ कालेज में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

लक्ष्य के प्रति समर्पण एंव ईमानदारी से ही सफलता प्राप्त होती हैः डा. चतुर्वेदी

गुरूवार, सतरिख स्थित टी.आर.सी. लॉ कालेज में जनजातीय गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता एवं निदेशिका प्रशासनिक सुश्री रोली मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एंव पुष्प अर्पित करके किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कालेज प्रबन्धक डा. सुजीत चुतर्वेदी ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं ईमानदारी से ही सफलता प्राप्त होती है जिसका प्रमाण हम सभी को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष से सीखना चाहिए। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. गुप्ता ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना का परिणाम है। जो सभी को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एंव सांस्कृतिक रूप से जोड़ती है। भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं उनके योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि जनजातियों की विशेषता होती है कि वह सांस्कृतिक रूप से संगठित होते हैं और जब उनकी संस्कृति पर कुठाराघात अंग्रेजों द्वारा किया गया तो बिरसा मुंडा की अगुवाई में आदिवासी समाज ने अंग्रेजो से जमकर लोहा लेते हुए उन्हे देश से बाहर करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। सांस्कृतिक विरासात के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलन किये थे। इस अवसर पर छात्र अजय प्रताप सिंह ने देश भक्ति गीत देश प्रेमियों आपसे में प्रेम करों प्रस्तुत किया। शिवम, शिरीन, जान्ह्वी, ऑफरीन, नितिन, यशपाल आदि ने अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रवक्ता वीर विक्रम सिंह ने बिरसा मुंडा की के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में सबसे बड़ा योगदान है। जनजातियों को जोड़कर ही अपने प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं। कार्यक्रम में समस्त प्रवक्तागण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!