प्रयागराज की तरह बाराबंकी में आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों का प्रदर्शन पूर्व की भांति परीक्षा कराए जाने की मांग की
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी भ्रष्टाचार का आधार बनेगी और गलत परंपरा को जन्म देगी
बाराबंकी। प्रयागराज की तरह बाराबंकी में भी आज लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि पीसीएस 2024 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी समेत परीक्षाएं पूर्व की भांति कराई जाए और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया न लागू की जाए। प्रदर्शन कर रहे हैं प्रतिभागियों ने बताया कि परीक्षा की अलग-अलग पालियों के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की प्रकृति के पहचान का कोई तरीका नहीं है। और इस अंतर को नॉर्मलाइजेशन से भरा नहीं जा सकता और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के लागू होने से परीक्षा परिणाम में भी विसंगत उत्पन्न होगी। जिसके कारण परीक्षार्थियों को प्रतिभागियों को कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा। स्केलिंग लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का मुख्य कारण रही है। जिसकी सीबीआई जांच अभी भी विचाराधीन है। ठीक इसी प्रकार से नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी भ्रष्टाचार का आधार बनेगी और गलत परंपरा को जन्म देगी। प्रतिभागियों ने राजकीय इंटर कॉलेज से शांति पूर्वक पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर के जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। प्रतिभागियों ने यह भी मांग की है। की लोक सेवा आयोग मजबूत इच्छा शक्ति के साथ ज्यादा से ज्यादा परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर परीक्षाओं को आयोजित कराए जिससे की सही और सुचारू रूप से आयोग की परीक्षाएं कराई जा सके। कुल मिलाकर प्रदर्शनकारी प्रतिभागियों की मांग की उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस समेत अन्य परीक्षाएं पूर्व की बात कराई जाए और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया न लागू हो तमाम मांगों को लेकर के परीक्षार्थियों ने अपना ज्ञापन सौंपा है।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी