नगर पंचायत जैदपुर की मनमानी के चलते रास्ता बाधित…….

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपने पैसों से नाली बनवाकर नगर पंचायत जैदपुर की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खडा कर दिया

बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर की मनमानी के चलते एक वर्ष से दिनों से खराब नाली व उस पर पत्थर न होने से रास्ता बाधित देख, मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपने पैसों से नाली बनवाकर नगर पंचायत जैदपुर की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खडा कर दिया है। जिसे लेकर लोग शोसल मिडिया पर भी चर्चा करते देखे गये हैं।

जानकारी के अनुसार जहां एक तरफ नगर पंचायत जैदपुर अपने विकास कार्यों लेकर जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये है। वहीं आज मोहल्ला शाहकटरा जाने वाले मार्ग मंगाताल के पास नाली एक वर्ष से अधिक समय से खराब होने के साथ पत्थर न होने के चलते ठेलिया ठेले मोटरसाइकिल साईकिल सहित आम जनता को भी गुजरने में काफी दिक्कत को देख लोग अपने पैसों से नालियों को बनवाने पर मजबूर हैं। जिसकी शिकायत सभासद शाहे आलम से मोहल्ले के लोगों ने कई बार करते हुये अवगत कराया। परन्तु न बनने से नाराज हाजी सफीर टेंट वाले ने शुक्रवार को अपने पैसे से नाली बनवाकर पत्थर रख काफी दिनों से बाधित रोड पर आम जनता का आवागवन चालू करवा दिया रोड के चालू होते ही भारी संख्या में लोग उनकी सराहना करते नजर आये,
जब कि सभासद शाहे आलम ने बताया कि इस समस्या को लेकर एक वर्ष से पहले नगर पंचायत लिखित पत्र देकर अवगत कराया था‌ कई बार नगर पंचायत जैदपुर में ईओ सहित चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम को भी बताया था। मगर केवल आश्वासन ही हाथ लगा, जिसे आज किसी ने अपने पैसै से हाजी सफीर ने बनवाकर रास्ते को चालू करने में एक सराहनीय पहल की है। वहीं लोग वाटसप ग्रुपों पर केवल गेट की पुताई ही विकास नहीं, की बात कहकर नगर पंचायत जैदपुर के विकास पर नाराज़गी भी जता रहे हैं।
इस संबंध में ईओ अलोक वर्मा से बात की गयी तो बताया गया कि आज छुट्टी है। किसी अंय व्यक्ति के द्वारा नाली बनवाने की कोई जानकारी हमें नहीं है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!