जनसमस्याओं के समाधान को लेकर ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना आज 40 वें दिन भी जारी ।
मुकीम अहमद अंसारी
ककराला। बदायूं बाबा साहब वाहिनी(सपा) के प्रदेश सचिव एडवोकेट सी एल गौतम और जिलाध्यक्ष एड0 दिनेश भारती ने दिया धरने को समर्थन
जनसमस्याओं के समाधान में रोड़ा बने भाजपाई — अजीत यादव
जनसमस्याओं के समाधान में भाजपाई रोड़ा बन गए हैं। जिला प्रशासन पर सत्ताधारी होने का दबाब बनाकर भाजपा नेता ककराला धरने से उठाई जा रही मांगों को हल नहीं होने दे रहे हैं।
शर्मनाक है कि ककराला और आस पास के ग्रामों में लगाये जा रहे मेडिकल कैम्प भाजपा नेताओं ने बंद करा दिए हैं।
उक्त बातें जनसमस्याओं के समाधान को ककराला में 07 अक्टूबर से बेमियादी धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपाई बदले की राजनीति कर रहे हैं । यह लोकतंत्र के लिए घातक है। आज 40 वें दिन भी ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना जारी रहा।
आज समाजवादी पार्टी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश सचिव एड0 सी0एल0 गौतम व जिलाध्यक्ष दिनेश भारती ने धरनास्थल पर पहुँचकर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब वाहिनी ककरालावासियों के साथ है और धरने द्वारा उठाई जा रही मांगों का पूर्ण समर्थन करती है।
कहा कि प्रशासन को हठधर्मिता छोड़कर जनसमस्याओं का समाधान करना चाहिए।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि ककराला और आस पास के ग्रामों में डेंगू, चिकनगुनिया ,मलेरिया आदि ने महामारियों का रूप ले लिया है। गरीब और किसान अपने बच्चों का इलाज कर्ज लेकर करवा रहे हैं। धरने के दबाब में प्रशासन ने ककराला और आस पास के ग्रामों में मेडिकल कैम्प लगवाने शुरू किए थे। भाजपा नेताओं के दबाब में जिला प्रशासन ने ककराला और आस पास के ग्रामों में मेडिकल कैम्प बन्द कर दिए हैं।ककराला और आस पास के बीसियों ग्रामों की बजह से भाजपा को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ता है।भाजपा बदले की राजनीति कर रही है। अपनी हार का बदला लेने को भाजपाई जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के जनविरोधी कृत्यों का जबाब देगी।कहा कि ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा न होने से बहुत से लोग बदायूँ नहीं पहुंच पाते रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ककराला और आसपास के दर्जनों ग्रामों के लोगों की जिंदगी बचाने को सीएचसी में इमरजेंसी बहाल हो। चौबीस घण्टे डॉक्टरों की तैनाती हो।एक्सरे समेत सभी जांचों की सुविधा दी जाये। बच्चों का डॉक्टर , महिला डॉक्टर समेत सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाए।
उन्होंने कहा कि ककराला और आस पास के दर्जनों ग्रामों की लाखों की आबादी पर आधार केन्द्र न होने से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं।महिलाओं और बच्चों को सुबह बदायूँ जाकर लाइन में लगना पड़ता है फिर भी आधार कार्ड नहीं बन पाते।उन्होंने ककराला में तत्काल आधार केन्द्र खोलने की मांग की।
उन्होंने कहा कि दसियों सालों से ककराला मुहम्मद गंज व अलापुर को रास्ते खस्ताहाल हैं । रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं। ककराला से मुहम्मद गंज को पूरी सड़क का निर्माण चाहते हैं ।900 मीटर सड़क बनने से काम नहीं चलेगा।
ककराला से अलापुर के लिए दोनों मार्गों पर सड़क निर्माण होना चाहिये।
धरने द्वारा संक्रामक बीमारियों के इलाज को ककराला के हर बार्ड और आस पास के हर गाँव में मेडिकल शिविर लगाने , फ्री जांच करने , ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था व एक्स रे समेत जांचें और डॉक्टरों की नियुक्ति , ककराला से मुहम्मद गंज और ककराला से अलापुर को जाने वाली खस्ताहाल सड़कों के निर्माण , ककराला में आधार संशोधन /निर्माण केन्द्र बनाने , ककराला पशु अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति , ककराला में महिला डिग्री व इंटर कालेज की स्थापना , ककराला में पुस्तकालय व रीडिंग रूम की स्थापना आदि जनमुद्दों को उठाया जा रहा है। धरने पर नुरुल हसन , फ़ैजियाब खान , अनीस खान , तजम्मुल अंसारी , कामिल खान ,शहजादा रिजवान , लाल मुहम्मद अंसारी , हनीफ अब्बासी ,हिलाल ,लबीब खान, फितरत खान, रौनक अली खान ,शहजादा रिजवान , अकरम खान , खालिद , समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*