कार्तिकी पर्व पर गंगा स्नान करने गई युवती गंगा में डूबी

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। आज गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भारी संख्या में लोग गंगा स्नान करने पहुंचे थे वहीं एक लगभग 19 बर्षीय युवती भी अपने परिवार ब सहेलियों के साथ गंगा स्नान करने अटेना गंगा घाट पर गई थी, स्नान के बाद पूजा अर्चना कर सहेलियों के साथ पुल पर घूमने गई और पुल से गिरने पर डूबने लगी, घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल छलांग लगा कर युवती की तलाश की लेकिन की घंटो तलाश के बाद भी युवती नहीं मिल सकी युवती के डूबने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

उसैहत थाना क्षेत्र के लिलवां निवासी ऊषा 19 बर्ष पुत्री सोहनपाल राठौर उर्फ गप्पू अपने परिवार के साथ अटेना गंगा घाट पर कार्तिकी मेला पर स्नान को गई थी जहां वह गंगा में डूब गई, बताया जा रहा युवती का एक बर्ष पहले छोटा भाई खत्म हो गया था तब से मानसिक रूप से स्ट्रेश में रहती थी, और आज भी गंगा में कूदते हुए यह कहा कि मैं अपने भाई सुखदेव (मृतक) के पास जा रही हूं, आपको बता दें युवती इंटर पास थी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी
युवती का शव गोताखोरों ने काफी तलाश किया शाम होने तक नहीं मिल सका वहीं गोताखोरों ने कहा सुबह से फिर तलाश करेंगे, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!