इनवर्टर जल जाने से उपकेंद्र के सभी फीडरो की बिजली सप्लाई तीन घण्टे बाधित रही।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। उपकेन्द्र मसौली में फीडर में शॉर्ट सर्किट के कारण इनवर्टर जल जाने से उपकेंद्र के सभी फीडरो की बिजली सप्लाई तीन घण्टे बाधित रही।

33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मसौली में शनिवार को दिन में करीब 12 बजे आचनक जय मां अम्बे फीडर में शॉर्ट सर्किट के कारण इनवर्टर जल गया जिसक कारण डीसी सप्लाई फेल हो गई थी।जिस कारण पांचों फीडर की बिजली सप्लाई तीन घण्टे के लिए बन्द हो गई थी। अधिकारियों की मौजूदगी में कर्मचारीयों ने मरम्मत कार्य शुरू हुआ। शाम को चार बजे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।तब जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

उपकेन्द्र मसौली के पांच फीडर के करीब 250 गांव की बिजली तीन घण्टे सप्लाई बाधित रही। मसौली, बड़ागांव,गुरेला, करपिया, देवकलिया, कपरियनपुरवा,ज्योरी, बांसा, जकरिया, धरौली,मुजापुर, रहरामऊ, टेरा सानी, रामपुर, सआदतगंज सहित गांव के लोगों को दिक्कत रही।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!