पीपे के पूल की मांग को लेकर चौथे दिन भी ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
रामसनेही घाट बाराबंकी । बाजपुर से पाराहाजी गांव का पीपे का पुल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज चौथे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा । ग्रामीणों की एक ही मांग है कि पारा हाजी से बाजपुर घाट पे जब तक पीपे के पूल नहीं आ जाएगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा । लेखपाल द्वारा आश्वासन देने पर भी अड़े ग्रामीण । ग्रामीणों की का कहना है कि जब चुनाव में भी उपजिलाधिकारी ने लिखित आश्वाशन दिया था तब भी कार्य पूरा नहीं हुआ इसलिए जब तक पीपे का पुल नहीं आ जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा। जहां पर सर्जन लाल, अनिल कुमार,राम प्रताप,सुनील कुमार, कृष्ण कुमार बाबा, निर्मल शर्मा, शिवमगन पाल, राजाराम पाल, अरुण कुमार, गुलाई, रामेश्वर, खुशीराम, रमई, मुकेश ,रामदास, ननकु, रामु साहू, अमरचंद , चंद्रेश,पवन साहू , रमापति शर्मा, श्याम शर्मा,लक्ष्मी प्रसाद,महेंद्र कुमार, ब्रिजु ,जयराम ,लालता प्रसाद , बरसाती, लाला,जगेसर ,मुनेश्वर , गुरुप्रसाद ,डब्लू ,उत्तम,भजनलाल, समरस पाण्डेय, दानबहादुर ,पप्पू पाल,जगदीश, रावत,रामतीरथ साहू,आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी