शहर के मोहल्ला नेहरू नगर स्थित कोमल संगीत अकादमी हाल में ख़्याल -ए-अदब द्वारा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। () नगर के मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित कोमल संगीत अकादमी हाल में ख़्याल -ए-अदब द्वारा एक मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत बुज़ुर्ग कवि एवं शायर अशोक सोनी ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर रेहान अलवी बाराबंकवी मौजूद रहे। वहीं मुशायरे की निज़ामत आदर्श बाराबंकवी ने की। कार्यक्रम से पहले सभी शायरों और कवियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर शायरों ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल पेश की।
अशोक सोनी –
डॉक्टर रेहान अलवी – मज़लूम सितमगर की इताअत नहीं करता। काग़ज़ कभी आतिश की इबादत नहीं करता।।
ज़ैद मज़हर-बेटियां नहीं होती है अपने जिनके आंगन में। उनके घर में रहमत की बारिशें नहीं होती।।
अब्बास काशिफ़-मेरे भाई बस ये गुज़ारिश है।कभी भी हमारा तुम्हारा न करना।।
ख़ुदा की क़सम मैं मना लूंगा उनको। कहां तक कि वो मुझसे नफ़रत करेगी।।
इनके अलावा अशोक सोनी, आदर्श बाराबंकवी तथा अन्य शायरों और कवियों ने भी अपने कलाम पेश किए।
अन्त में कोमल संगीत अकादमी के संचालक रतन सिंह ने सभी शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!