बाराबंकी परिवहन विभाग की सरकारी बसों में यात्रियों से जुड़ी एक गंभीर समस्या लगातार सामने आ रही है।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को टिकट काटने के बाद बकाया पैसे समय पर नहीं लौटाए जाते हैं। कंडक्टर खुले पैसे की कमी का बहाना बनाते हुए बकाया राशि को टिकट के पीछे लिखकर देने का दावा करते हैं, लेकिन बाद में यह पैसा लौटाया नहीं जाता।
वहीं अगर यात्री के पास टिकट में एक या ₹2 कम हो तो बस कंडक्टर टिकट नहीं कटता बल्कि बस से नीचे उतार देता है आपको बस में यात्रा करने नहीं दिया जाएगा शहर के लोगों को हालांकि ज्यादा परेशानी नहीं होती क्योंकि वह रोज का आना जाना रहता है मगर ग्रामीण क्षेत्र के लोग कभी कदर ही लंबा सफर करते हैं उनका बकाया पैसा मिलना मुश्किल होता है
ऐसे में बाराबंकी परिवहन विभाग की कंडक्टर व ड्राइवर की हमेशा लापरवाही नजर आती है आखिर कब होगा इस समस्या का हाल जिम्मेदार अधिकारी कब देंगे इस पर ध्यान
सरकारी बसों में यात्रा करने वाले कई यात्री हर रोज इस समस्या का शिकार हो रहे हैं। लखनऊ या अन्य जगहों के लिए यात्रा करने वाले यात्री बस में सवार होते हैं, और कंडक्टर टिकट काटने के बाद बकाया राशि लौटाने में देरी करते हैं। यात्रियों का कहना है कि जब टिकट काटने की बात आती है, तो कंडक्टर तुरंत उनके पास पहुंच जाते हैं। लेकिन जब बकाया राशि लौटाने का समय आता है, तो कंडक्टर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करते हैं।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी