ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में पहली बार आयोजित हुई अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में पहली बार हिंदी विकास मंच दिल्ली द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |
हिंदी प्रवक्ता के०डी० पाठक ने बताया विद्यालय स्तर पर हुई प्रथम चरण की परीक्षा में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12 तक के 54 विद्यार्थियों में से 51 परीक्षार्थी सम्मलित हुए| 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे | परीक्षा में सभी विकल्पीय प्रश्न पूछे गये जिनका उत्तर परीक्षार्थियों ने ओ0एम0आर0 शीट पर दिया | परीक्षा देते समय सभी बच्चों के चेहरे पर उत्साह दिखाई दे रहा था |
परीक्षा प्रभारी प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने परीक्षा के दौरान बच्चों में उत्साह देख कर कहा कि इस तरह की परीक्षाओ से विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रूचि जागृत होती है और साथ ही उनकी वर्तनी अशुद्धि भी दूर हो जाती है, उन्हें व्याकरण का अच्छा ज्ञान हो जाता है तथा पठन -पाठन में सहायता मिलती है |
प्रातःकालीन सत्र में 9:30 बजे से 10:30 बजे तक हुई परीक्षा में परीक्षा प्रमुख दुर्गेश झा विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा , मीनाक्षी यादव, अध्यापक निज़ाम अंसारी , प्रियांशु सर सहित सभी कक्षा अध्यापक और अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा |
विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता , निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी परीक्षार्थियों को अपना आशीर्वाद देकर सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी |

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!