मिनी कुंभ मेले में बसा तंबुओं का शहर उजड़ रहा, ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ा रहे रौनक

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं : रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में गंगा किनारे रेत की सफेद चादर पर बसा तंबुओं का शहर उजाड़ने लगा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु मेला ककोड़ा में रौनक बड़ा रहे हैं। श्रद्धालु गंगा में हर हर महादेव के जयकारों के साथ डुबकी लगा रहे हैं। गंगा मैया की पूजा अर्चना कर सूर्य भगवान को अर्घ्यदान दे रहे हैं। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की प्रज्ज्वलित दीपकों के साथ आरती की और कन्या भोज कराकर दान दक्षिणा दी।
मेला ककोड़ा में तंबुओं का शहर उजाड़ने लगा है। मेले में पहले से गंगा किनारे तंबू लगाकर रह रहे श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद अपने निजी वाहन ट्रैक्टर ट्राली, कार, टेंपो, मोटरसाइकिलों से अपने घरों को लौट रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं का मेला ककोड़ा में पहुंचना शुरू हो गया है। लगातार श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। दिन निकलते ही श्रद्धालु मेले में पहुंच जाते हैं। सुबह तड़के ही हर हर महादेव के जयकारों के साथ गंगा स्नान करते हैं। श्रद्धालु ने मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्यदान दिया। श्रद्धालुओं ने कन्या भोज कराकर दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालु मेले में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं के पहुंचने पर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। श्रद्धालुओं ने मीना बाजार, ढोलक बाजार, बक्सा बाजार से जमकर खरीदारी की। छोटे बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे और झूठों का आनंद भी लिया। ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालु सुबह मेले में पहुंच जाते हैं और शाम होते ही अपने घरों को लौट जाते हैं।

मेले में किसानों की जागरूकता के लिए लगी प्रदर्शनी मेले से चली गई है इस प्रदर्शनी कई प्रदर्शनियां लगी थी।

मेले में अभी भी पुलिस बल तैनात है पुलिस कुर्मी खैराती चौक, मुख्य गेट, गंगा तट के आसपास लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है।

मेले में बरेली मिला और कुर्मियान मेला में लगे तंबू उखड़ चुके हैं। गंगा किनारे लगे विधायक, मंत्रियों और शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों के तंबू उखाड़े जा रहे हैं।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!