श्री राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। श्री राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में ब्रज के रसिक इंद्रेश जी महाराज ने कृष्ण कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने गोपियां गोपी गीत गाती हैँ, इस अनन्य भाव को सुनकर कृष्ण उनके बीच आ जाते हैँ। फिर होता है महारास।
इससे पूर्व महाराज जी ने भक्त नामदेव जी की कथा सुनाते हैँ। भगवान पंडरी नाथ उनके घर भोजन के लिए चले गए और नामदेव जी मंदिर में भगवान पंडरीनाथ बन गए।
भगवान ने मथुरा पहुंचकर कंस का वध किया। जरासंध से युद्ध के दौरान भगवान भाग लिए तो उनका नाम पड़ा रण छोड़ जी। इसके बाद भगवान उद्धव जी को ब्रज भेजा। निराकार ब्रह्म को मानने वाले उद्धव जी ब्रज के प्रेम के वशीभूत हो गए। इस कथामृत का पान मनोज यादव, मुकेश शंखधार, अमित अग्रवाल, भावना अग्रवाल, एड. सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, सतीश माथुर, डा. अजीत सिंह, पवन गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय, महेंद्र प्रताप सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, आलोक गर्ग, गुड्डू पाराशरी, कीर्ति शाक्य, पूरन प्रकाश टिंकू, डा. सुमित पाल, विशाल यादव, राजीव सिंह, कुंवरपाल आर्य, दीपक गुप्ता, डा. प्रमोद यादव, प्रवीन अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, अनमोल गर्ग, मनीषा गर्ग, डा. प्रशांत सक्सेना, रविकांत पाराशरी, एड. आनंद प्रकाश गुप्ता, सभासद कृष्णा गुप्ता, मिथिलेश अग्रवाल, देवकी नंदन वार्ष्णेय, एड. नरेश चन्द्र पाराशरी, वीरेंद्र यादव, कृष्णकांत अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, अंशु गुप्ता, दीपक गुप्ता, दुर्गेश वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, शोभित अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल, वीपनेश मिश्रा, सुनीति मिश्रा, सुधाकर सक्सेना, नेमचंद, देवांश सक्सेना, आकाश मिश्रा, लखन शर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं