कृषि मंत्री ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दनियालपुर एवं मुबारकपुर के साथ-साथ बी०एम० सेल्स, फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्र असेनी मोड़ गदिया तथा इफको केन्द्र नवीन मण्डी का किया औचक निरीक्षण
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
थोक विक्रेताओं के स्तर पर किसी भी दशा में उर्वरक भण्डारण न होने पाये तथा उर्वरकों की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करें अधिकारी : कृषि मंत्री
बाराबंकी, 22 नवम्बर। माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा आज जनपद में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दनियालपुर एवं मुबारकपुर के साथ-साथ बी०एम० सेल्स, फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्र असेनी मोड़ गदिया तथा इफको केन्द्र नवीन मण्डी का औचक निरीक्षण कर उर्वरक की उपलब्धता, वितरण की जांच की गयी, साथ ही कृषकों से बिक्री मूल्य की जानकारी की गयी।
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दनियालपुर में 300 बोरी डी०ए०पी० उपलब्ध पायी गयी, सचिव द्वारा बताया गया कि कम्पनी से अभी एक्नॉलेजमेन्ट प्राप्त नहीं हुआ है। मा० मंत्री जी द्वारा तत्काल सम्बन्धित कम्पनी से एक्नॉलेजमेन्ट कराकर कृषकों में वितरण प्रारम्भ कराया गया।
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति मुबारकपुर पर मा० मंत्री जी द्वारा धान क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि 35 कृषकों से 1647 कं० धान खरीद किया जा चुका है। सचिव द्वारा बताया गया कि 300 बोरी डी०ए०पी० प्राप्त हुई है, जिसका वितरण कृषकों में किया जा रहा है। मेसर्स बी०एम० सेल्स, फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्र असेनी मोड गदिया, बाराबंकी के बिक्री केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान विक्रेता द्वारा डी०ए०पी० का वितरण कृषकों में किया जा रहा था. उपस्थित कृषकों कृषको से विक्रय मूल्य की जानकारी की गयी, कृषकों द्वारा निर्धारित मूल्य से उर्वरक प्राप्त होने के सम्बन्ध में बताया गया। विक्रेता द्वारा बताया गया कि उनके प्रतिष्ठान में कोरोमण्डल डी०ए०पी० 50 बोरी प्राप्त हुई है, जिसका वितरण किया जा रहा है। मा० मंत्री जी द्वारा उपलब्ध स्टाक का पी०ओ०एस० मशीन के अनुसार मिलान कराया गया, जो ठीक पाया गया।
इफको केन्द्र नवीन मण्डी पर निरीक्षण के दौरान यूरिया एवं एन०पी०के० 20:20:0:13 उपलब्ध पायी गयी। क्षेत्र प्रबन्धक इफको से डी०ए०पी० की उपलब्धता के बारे में पूछा गया, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि आज रैक प्राप्त हुई है तथा रैक से उनके केन्द्र हेतु डी०ए०पी० निकल चुकी है जो कि रास्ते में है। मा० मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि डी०ए०मी० प्राप्त होने पर कृषकों में उसका तत्काल वितरण सुनिश्चित करें।
मा० मंत्री जी द्वारा निरीक्षण/जांच के दौरान यह निर्देश दिया गया कि जनपद में जो भी उर्वरक प्राप्त हो, उसे तत्काल उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर आपूर्ति रैक से ही कराकर तत्काल सम्बन्धित कम्पनी से एक्नॉलेजमेन्ट कराकर कृषकों में उनकी जोत/कृषित भूमि के आधार पर फसल संस्तुति की मात्रा के अनुसार उर्वरक पी०ओ०एस० मशीन से निर्धारित दर पर कृषकों को उपलब्ध कराया जाए तथा थोक विक्रेताओं के स्तर पर किसी भी दशा में उर्वरक भण्डारण न होने पाये तथा उर्वरकों की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाए, जिसके लिए कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी