उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी
मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है
मीडियाकर्मी और आम जन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान और परिणाम जान सकते हैं
22 नवम्बर, 2024 लखनऊ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया कि 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71- खैर (अ०जा०), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 को होगी।
16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ०जा०), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना 09 जनपदों, यथा-मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में हो रही है।
213-सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 20 राउण्ड एवं 29-कुन्दरकी, 110-करहल, 256-फूलपुर एवं 397-मझवां विधान सभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 32 राउण्ड में सम्पन्न होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु 09 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।
समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सी०सी०टी०वी० की निगरानी में की जायेगी। विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल
बैलेट मतों की गणना प्रातः 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी। प्रातः 8.30 बजे से ई०वी०एम० के मतों की गणना प्रारम्भ की जायेगी।
मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी जो कि सीएपीएफ की निगरानी में होगी।
मीडिया कर्मी एवं आम जन द्वारा results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रूझान (Trends) एवं परिणाम (Results) जान सकते हैं। सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेण्ट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेण्ट बैठेंगे। सम्पूर्ण राउण्ड की शीट की एक प्रति राउण्ड की घोषणा के उपरान्त आर०ओ० टेबल के एजेण्ट को भी दी जायेगी।
यदि किसी बूथ से संबंधित सी०यू० की डिस्प्ले न दिखने से सी०यू० से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में समस्त ई०वी०एम० की मतगणना के उपरान्त उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 05 मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले जायेंगे तथा उन 05 मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी।