कांग्रेस-BJP की मदद से चल रहीं बिकाऊ पार्टियां’, बिना नाम लिए मायावती ने ये किस पर साधा निशाना?

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ

यूपी उपचुनाव के शनिवार को आए नतीजों में बसपा के लिए बेहद निराशाजनक स्थिति के बाद रविवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान और एक बड़ा आरोप लगाया। मायावती ने उपचुनाव में बड़े पैमाने पर फर्जी वोर्टिंग का आरोप लगाया और ऐलान किया कि चुनाव आयोग जब तक इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाता तब तक उनकी पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 2007 में यूपी में बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद परेशान कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों को चिंता हो गई कि कहीं वो केंद्र की सत्ता में न आ जाएं। यदि वह केंद्र की सत्ता में आ जातीं तो फिर बाबा साहेब और उनके अनुयायी मान्यवर कांशीराम के अधूरे सपनों को पूरा कर देतीं। लिहाजा उन्हें रोकने के लिए कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों ने अंदर ही अंदर मिलकर पर्दे के पीछे से दलित समाज के कुछ बिकाऊ और स्वार्थी किस्म के लोगों के जरिए अनेकों पार्टियां बनवा दीं हैं। इन पार्टियों को चलाने और चुनाव लड़ाने आदि पर पूरा ध्यान वही लगाती हैं। बसपा को कमजोर करने के लिए उनसे अपने हिसाब से उम्मीदवार खड़े करवाती हैं। इतना ही नहीं उन्हें मजबूती देने के लिए अपना वोट ट्रांसफर कराकर हर राज्य में इनके एक-दो एमपी या एमएलए भी जितवाकर भेज रही हैं।

 करारी हार के बाद मायावती का बड़ा एलान, कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी मतदान रोकने के लिए कोई सख्त निर्णय नहीं उठाता है तब तक बसपा किसी भी उपचुनाव में भाग नहीं लेगी।उन्होंने कहा कि पहले बैलेट से फर्जी मतदान होते थे अब यह ईवीएम से भी होने लगा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि सिर्फ उपचुनाव ही नहीं लड़ेंगे। बाकी चुनाव में भाग लेंगे। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अब यूपी में उपचुनाव होने भी नहीं हैं। हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर कोर्ट का फैसला होने के बाद उपचुनाव हो सकते हैं।समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ

Don`t copy text!