पागल सियार ने मचाया उत्पात, करीब दर्जन भर लोगों पर हमला कर किया घायल

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

खमरिया खीरी। आपको बता दे कि वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के तमोलीपुर गांव और कस्बा खमरिया पंडित के कोनिया चौराहे पर पहुंचकर पागल सियार ने करीब 10 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। सियार के हमले से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है।
वनरेंज क्षेत्र में रविवार को देर शाम तमोलीपुर गांव में कई युवकों समेत कस्बा खमरिया के कोनिया चौराहे पर अचानक पहुंचे पागल सियार ने दुकानदार रमाशंकर, तन्ने , आकाश तिवारी, मनोज, शोभित कुमार ,कपिल, रोहित, शिवांश , मोहित, लल्लू आदि को काटकर जख्मी कर दिया। कई लोगों पर हमले के कारण कोनिया चौराहे पर हड़कंप मच गया। सियार के हमले में घायल दुकानदारों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया, हमले के दौरान कोनिया चौराहे पर दुकानदारों ने सियार को पकड़ लिया। जिसे लोगों ने जीवन दान देते हुए केवल पानी से नहला कर छोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक सियार कोनिया चौराहे पर ही मौजूद था। कस्बे में दहशत का माहौल बना हुआ है।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!