बाबा पब्लिक स्कूल के 20 वें वार्षिक पुस्तक मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया
बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल के 20 वें वार्षिक उत्सव के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार डा. राजेंद्र कुमार तिवारी एवं डॉ. अर्चना तिवारी साइंटिस्ट इन एफ.एस. एस. ए.आई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय प्रबंधक राजेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा ने बच्चों के उत्साह एवं जोश की प्रशंसा करते हुए एसडीबी परिवार के अथक प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्या ने वर्षिक रिपोर्ट पड़ी। कार्यक्रम का संचालन कक्ष 9 – 10 की छात्राओं दिव्यांशी नमामि खुशी एवं राधिका द्वारा किया गया। गणेश वंदना पीएनसी से बम बम भोले एवं बार्बी डॉल, एनसी से चक धूम धूम दिल है छोटा सा, कक्षा 1 से रट्टा मार, स्कूल चले हम, जिंदगी है मेरी, कक्षा 2 से लेजी डांस, स्कूल नहीं जाना, ब्लू है पानी पानी कक्षा 5 से फकीरा, हिंदुस्तान मेरी जान कक्षा 6 से लूंगी डांस, डांडिया पंजाबी, कक्षा 9 से राम आएंगे, जय सियाराम, कक्षा 11 – 12 से बॉलीवुड थीम पर शाहरुख खान, रितिक रोशन, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के पिछले दो वर्षों के हाई स्कूल व इंटर के टॉपर संस्कृति, दियादत्त, अर्पित सोलंकी, दीपांशु, अंशिका, सार्थक, अदिति, स्नेहा, निखिल, वृंदा, करन, अंशिका, दिव्यांशी, दृष्टि, शिवी, प्रियंक, खुशी, फरहान, उत्कर्ष, रजत, सजल, दिया, तान्या, वंश आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। बच्चों के सभी कार्यक्रम विभिन्न विषयों पर जैसे बचपन फुलवारी अनेकता में एकता देशभक्ति स्कूली शिक्षा, कलर्स ऑफ़ इंडिया स्कूल चले हम, मोदी थीम पर प्रस्तुत किया। विद्यालय के मेधावी छात्र कार्तिक वार्ष्णेय को मुंबई से विशेष आग्रह पर विशेष प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया जो कि अव मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब टीवी एवं फिल्म आर्टिस्ट भी है। विद्यालय के समस्त कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारी यशपाल परमार प्रधानाचार्या शारदा बावेजा, अनीता, श्वेता शर्मा, सुंदरी, विनीता, सिम्मी, मेघा, पूजा, रोमा, मोहनलाल, भुवनेश्वरी, विष्णु कश्यप आदि का विशेष योगदान रहा। प्रबंधतंत्र द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभिन्न कार्यक्रम इंचार्ज गौरी, विनीता, अर्चना, स्वाति, शगुफ्ता, नीलोफर, शालू, चेतना, कुमकुम, नीलम, पूजा, रीता, कृति, गुंजन, गायत्री, पारुल, सविता, सागर, आयुष, संजय, शिल्पी, शालिनी, मोहिनी, प्रियेश, निशांत, प्रदीप, धर्मपाल, राजीव, आदि रहे। सभी कार्यक्रम दिल्ली की प्रसिद्ध कंपनी रिद्धिम डान्स फ्यूजन ( आरडीएफ ) के संस्थापक रिद्धिम एवं डायरेक्टर तानिया एवं उनकी टीम के कुशल कोरियोग्राफर की टीम मेंबर हिमांशु, राज, दीपक, एवं रोहित द्वारा तैयार करवाये गए। सभी के अथक प्रयासों से विद्यालय का कार्यक्रम सफल रहा। सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना की। अंत मे राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं