उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में नगर पंचायत बंकी में उर्दू दिवस तथा शिक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है इसके बगैर देश का विकास संभव नहीं है ।उर्दू भाषा के द्वारा राष्ट्रीय एकता तथा देश की आजादी में इसने बहुत अच्छा रोल अदा किया है इसलिए इस देशी भाषा का विकास करने में हम सबको सहायता करनी चाहिए। यह उद्गार प्रोफेसर हकीम अरशद अली डायरेक्टर डॉक्टर अब्दुल अली तिब्या कॉलेज लखनऊ ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त प्रोग्राम में कहीं ,उन्होंने यह भी कहा की बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ इस मीठी भाषा की भी पढ़ाई का घरों में प्रबंध होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्री शकील अहमद प्रधानाचार्य सुन्नी इंटर कॉलेज लखनऊ ने कहा कि मैं एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हूं किंतु यह क्षेत्र बहुत बड़ा है इसलिए इसके लिए सभी की भागीदारी होना अत्यंत आवश्यक है इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में और भाषा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा रोल अदा करते हैं। उन्होंने कहा की घरों में समाचार पत्र और पत्रिकाएं आने चाहिए जिस भाषा का बढ़ावा मिले ।श्री तारिक़ जीलानी ने इस अवसर पर कहा की शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा हो रहा है किंतु बच्चों में सामाजिकता की कमी है हमें पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वभाव उनके व्यवहार में सुंदरता लाने पर बल देना है जिससे वह अपने माता-पिता की इज्जत करने में भी अपना पूर्ण योगदान करें और समाज खुशहाल बना सके ।
उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अदील मंसूरी ने कहा कि आज जिनका हम सम्मान करने जा रहे हैं उनमें मुख्य रूप से श्री प्रोफ़ेसर हकीम अरशद अली साहब जो एक अच्छे हकीम हैं और वह लखनऊ के सरकारी बी यू एम एस कॉलेज में पूरी जिंदगी डॉक्टर हकीम बनाने का कार्य किया है और आज सेवानिवृत्ति के बाद भी वह अपना योगदान दे रहे हैं । श्री हशमतुल्लाह साहब जो पत्रकारिता के क्षेत्र में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार हैं जिन्होंने कौमी आवाज़ से लेकर सहारा उर्दू तक एक लंबा सफर तय किया है और आज उनका पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत ही सम्माननीय नाम है ।उन्होंने पत्रकारिता के उसूलों से कभी भी समझौता नहीं किया इसीलिए वह आज युवा पत्रकारों के आइडियल हैं । हाफ़िज़ अयाज़ जो सियासी रहनुमा है किंतु उन्होंने भी शिक्षा के क्षेत्र में मदरसा मदीना तुल उलूम रसौली के प्रबंधक के रूप में एक बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चे नई-नई तकनीक से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । उनका मदरसा एक नमूना बन गया है ।
सिर्फ
फैसल खान मैनेजर क्लासिक हाई स्कूल मलिहाबाद जो जोश मलीहाबादी की सर जमीन की नुमाइंदगी कर रहे हैं उन्होंने पुस्तक मेला मुशायरा कवि सम्मेलन आदि करके भाषा और शिक्षा की सेवा कर रहे हैं ।ऐसे सभी लोगों का सम्मान करना हमारे संगठन का उद्देश्य है ।इस अवसर पर एक मुशायरा भी हुआ जिसकी अध्यक्षता नसीर अंसारी ने की और संचालन श्री शकील गयावी ने किया इस मुशायरे में उस्मान मीनाई, फ़ैज़ ख़ुमार शुएब अनवर सलीम ताबिश सगी़र नूरी अज़म गोंडवी، इमरान अलीयाबादी हुज़ैन लालपुरी इरशाद बाराबंकी ,अबरार सारिम, इरफान बाराबंकी، असलम सैदनपूरी ,आफताब जमी ,एवं अदील मंसूरी ने अपना कलाम सुनाया। इस अवसर पर श्री फज़ील अहमद खान ने सभी का स्वागत किया तथा सैयद जफर इकबाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी