मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने फीता काटकर किया।
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख श्रीमती कृति सिंह यादव के पति श्री विक्रान्त सिंह यादव के द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर प्रशान्त त्यागी की उपस्थिति में किया गया।
कैम्प में राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं के मनोचिकित्सक डाक्टर मुकुल आनन्द चौहान द्वारा मानसिक रोगियों का परीक्षण किया गया व मंच के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान प्रांगण में उपस्थित समस्त आशा,आशा संगिनी व समस्त जनमानस को पी एस डब्लू श्री मोहम्मद इलियास ,स्टाफ नर्स पुरुष श्री प्रेम बाबू व काउन्सलर श्री प्रेम शर्मा के द्वारा समाज में मानसिक रोगियों को जागरूक करते हुए ईलाज करानें हेतु प्रेरित किये।
इस दौरान मंच का संचालन सैय्यद अशफाक अली द्वारा किया गया व दन्त ओ पी डी डाक्टर सन्दीप सिंघल द्वारा व सामान्य ओ पी डी डाक्टर मोहम्मद आकिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गुलशन,फ़राज़ खान, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,सुआलेहा ईबाद,शिवेन्द्र सिंह,संजीव पचौरी,प्रश्नलता,उमैर,पूनम अग्निहोत्री, अलीशा,शोयेब ,वीर गौतम,उजमा, प्रदीप ,सलीम आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा व समस्त आशा संगिनी व आशा भी उपस्थित रहीं।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*