जीवोत्थान सेवा समिति ने प्रसव पीड़ा से परेशान मादाश्वान का उपचार करा कर बचाई जान l
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
सभी ने जीवोत्थान सेवा समिति के कार्यों की खूब प्रसंसा की ll
हम आपको बता दें कि तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र पूरे शुक्लन गांव में एक कुतिया को प्रसव दौरान मृत बच्चे फंस जाने से दिक्कत हो गई जिसकी सूचना प्रदीप कुमार मास्टर के द्वारा जानकारी जीवोत्थान सेवा समिति को दी गई मौके पर टीम पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से कुतिया को पकड़वाया गया और उसके बाद डॉ रामसनेही से बात की गई और सारी समस्याएं बताई गई और पीड़ित पशु को पशु चिकित्सालय कोटवा सड़क लाया गया और मृत बच्चों को पेट से निकालकर बच्चेदानी के सफाई की गई इस कार्य में सहयोगी के रूप में प्रदीप कुमार मास्टर, रामप्रकाश गुप्ता पत्रकार,डॉक्टर रामसनेही, विवेक सिंह सूर्यवंशी, विकास सिंह, दुर्गा दत्त,अरविंद फ़कीरें यादव आदि तमाम ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहेl
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी