जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं आपात परिस्थितियों के नियंत्रण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया –
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह निर्देशन में आज दिनांक 06.12.2024 को जनपद में कानून व शांति व्यवस्था एवं आपात परिस्थितियों को नियंत्रित करने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी परेड ग्राउण्ड में दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन कर जनपद के समस्त थानों के नामित पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस बल को विषम परिस्थितियों को नियंत्रित करने तथा दंगारोधी उपकरणों का उपयोग करने तथा उनकी बारिकियों के सम्बन्ध में समझाया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पैलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एवं फायरिंग अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री हर्षित चौहान, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेश कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी