व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई ने सोत नदी पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सोंपा 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई ने सोत नदी पर वैकल्पिक मार्ग बनवाने की मांग को लेकर एसडीएम राशि कृष्णा को एक ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा ने कहा नगर के प्रमुख विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार को नगर के व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा एवं महामंत्री धर्मेंद्र कुमार वार्ष्णेय के नेतृत्व में तहसील परिसर में पहुंचकर मीटिंग की उसके बाद जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। नगर अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा सोत नदी का पुल पूर्ण रूप से बंद करना सुरक्षा की दृष्टि से उचित है। उन्होंने मांग की कि पीडब्ल्यूडी विभाग को पहले व्यापार के लिए तहसील मुख्यालय, स्वास्थ्य, ब्लॉक व थाना मुख्यालय के आवागमन के लिए एक सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग तैयार करना चाहिए। महामंत्री धर्मेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने कहा पुल के निर्माण में काफी समय लगेगा। उन्होंने व्यापारियों के हित के लिए सरकार से मांग की कि क्षेत्र के आमजन एवं विद्यार्थियों के आवागमन की समस्या को देखते हुए पहले सुरक्षित मार्ग बनाया जाए। इस अवसर पर बोबी गुप्ता, नत्थूलाल मिश्रा, मोहित राज, अनुपम वार्ष्णेय, प्रवीन अग्रवाल, अंशुमन गुप्ता, केपी मौर्य, गोपाल वार्ष्णेय, कौसर मियां, मनोज कुमार मौर्य, राज नारायण, मोहित वार्ष्णेय, गौरव, दीपक वार्ष्णेय, पुलकित वार्ष्णेय, विशाल गुप्ता, पीयूष मुरारी वार्ष्णेय, सुनील कुमार, हर्ष रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!