मोहद्दीनपुर से ग्राम कोल्हार जाने वाला मार्ग पर लोगों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना  आए दिन वाहन सवार होते हैं चोटिल

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। नगर के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर से ग्राम कोल्हार जाने वाला मार्ग इसकी स्थिति बहुत खराब है आए दिन बाइक सवार आए दिन गिरते रहते हैं  कई बार ई रिक्शा भी पलट चुके हैं जिससे सवारियां घायल भी हो चुकी है।  कोल्हार के ग्राम प्रधान रईस अहमद का कहना है इस मार्ग को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है जब के इस मार्ग को लेकर कई बार लिखित शिकायत दे चुके  हे लेकिन अभी थक कोई सुनवाई नहीं हुई

वही ग्राम वासियों ने बताया इस मार्ग पर अब से पूर्व एक महिला की बाइक के गिरने से मृत्यु भी हो गई  लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इस मार्ग को लेकर ना मालूम क्यों चुप्पी सादे हुए है  जब के इस पर आए दिन दो पहिया वाहन गिरते रहते हैं हमारे यहां  फिसल कर बाइक से गिरकर एक महिला की मृत्यु भी हो गई लेकिन पीडब्ल्यूडी  विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की

वही ग्रामवासी एवं प्रधान का कहना हे इस मार्ग पर सुबह से शाम तक लोगों  का आवागमन रहता है इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग इस मार्ग पर जल्द से जल्द कार्य करने की कृपा करें ताकि आने वाले वक्त में बड़ा हादसा होने से टल जाए अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जो फिर से नया बड़ा हादसा हो जाए जैसा के पीछे हो चुका है।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!