बदायूं में सूर्यकुंड का मामला गर्मा गया है सूर्यकुण्ड पर विश्व हिंदू परिषद का शिष्ट मण्डल सर्वे करने पहुंचा ।
एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं में सूर्यकुंड का मामला गर्मा गया है सूर्यकुण्ड पर विश्व हिंदू परिषद का शिष्ट मण्डल सर्वे करने पहुंचा । विहिप केंद्रीय मार्ग दर्शक मण्डल ने दौरा किया । वही प्रांत, विभाग,संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे। सूर्यकुण्ड विहिप केंद्रीय मंत्रिमंडल को सर्वे की रिपोर्ट सौंपेगा । आपको बताते चले कि विहिप,बजरंग दल ने सूर्यकुंड पर दबाई गई शिवलिंग व नन्दीबाबा की मूर्ति निकावाई थी। जिसके बाद जल अभिषेक कर पूजा अर्चना की थी । इस मामले में बौद्ध भिक्षुओं पर जमीन में दवाने का आरोप लगा था।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के एक शिष्टमंडल ने आज सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव मझिया स्थित महादेव सूर्यकुंड का दौरा करके सर्वे किया। शिष्टमण्डल मे प्रांत के एवं विभाग के पदाधिकारी एवं संगठन मंत्री शामिल थे।
पदाधिकारी ने कहा सर्वे की रिपोर्ट विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्रिमंडल को सौंपेंगे। विहिप के शिष्टमंडल ने कहा कि हम सभी जाति-धर्म का सम्मान करते है । लेकिन सनातन धर्म का अपमान सहन नही किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो नाथ सम्प्रदाय के साधु संत भी सूर्यकुंड आएंगे।
विहिप पदाधिकारी ने कहा कि सूर्यकुंड में शिवलिंग और नन्दीबाबा की मूर्तियों को जमीन में गड्ढा खोद कर दबा दिया गया और कुछ लोगों ने सूर्यकुंड पर अवैध कब्जा कर लिया जोकि यह गलत है । जिसका स्थानीय कार्यकर्ताओ ने विरोध किया। हमारे पदाधिकारियों ने सही किया हम सभी समर्थन करते है।
आपको बता दे 7 dec को विहिप व बजरंगदल ने सूर्यकुंड पर अचानक पहुंचे । उन्होंने देखा कि शिवलिंग और नन्दीबाबा की मूर्तियों को जमीन में दबा दिया । जिसे निकाल कर पुनः स्थापित किया गया। पुलिस ने सूर्यकुंड में अवैध कब्जा करने वाले 6 लोगो को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया और पुलिस ने बाद में जमानत पर रिहा हुए। अगले दिन बौद्ध भिक्षुओं ने मालवीय आवास पर बैठक करके आंदोलन की चेतावनी दी और सूर्यकुंड को बौद्ध भिक्षुओं का बताया था।
आज विहिप के शिष्टमंडल के सूर्यकुंड पहुँचने और सर्वे करने से मामला गर्मा गया है।
एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं