अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा भतीजे में मारी टक्कर, भतीजे की मौके पर ही मौत चाचा घायल

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। बदायूं मेरठ हाईवे चोई की पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 25 वर्षीय पवन की मौके पर ही मौत हो गई। पवन के चाचा मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद चालक भाग गया और मृतक पवन के शव को पुलिस ने सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया बदायूं मेरठ हाईवे चोई के पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसके चाचा मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसा बुधवार रात बदायूं मेरठ हाईवे पर चोई की पुलिया के पास हुआ।

कोतवाली क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता निवासी 25 वर्षीय पवन पुत्र सत्यपाल अपने चाचा अवनेश के साथ बाइक से अपने घर डकारा पुख्ता जा रहे थे बदायूं की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे जैसे ही चोई की पुलिया के पास पहुंचे,तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें अज्ञात वाहन से कुचलकर पवन की मौके पर ही मौत हो गई। उसके चाचा अवनेश उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!